चम्बा – भूषण गुरुंग
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले को लेकर इस बार चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर 1 की टेंडर प्रकिया पूरी हो गई है। पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब 21 लाख रुपयों की अधिक की बोली लगाकर चंबा के प्रिंस ट्रेडर्ज ने 2 करोड़ 17 लाख में चौगान नंबर एक चौगान को नीलामी के दौरान अपने नाम किया है।
यह जानकारी आज SDM चंबा अभियांशु खाती ने दी। उन्होंने कहा किमिंजर मेले के दौरान चौगान नंबर 1,से लेकर चार नंबर तक इन सभी चौगान को ऑक्शन किया जाता है। इसी के मध्य नजर चौगान नंबर एक जिसको कि 2 करोड़ 17 लाख रुपयों में ऑक्शन कर दिया गया है। जबकि अन्य बचे हुए चौगान जिसकी कि बोली कम थी, इसके लिए वह नीलाम नहीं हो सके। इसलिए हमारे विभाग द्वारा सभी को सूचित किया है कि इस तरह की प्रक्रिया को पुनः दुबारा न करे।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले में सभी को शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि वैसे भी चंबा में बारिशों का दौर बहुत ही कम देखा गया है और हम सभी आने वाले लोगों से उम्मीद करते है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिंजर मेले को देखने को आए और इसकी ऐतिहासिक,व प्राचीन संस्कृति के बारे सबको अवगत करवाए।