इतना प्रतिशत रहा हिमाचल बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट, बेटी ने किया टॉप

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में साइना ठाकुर ने किया टॉप, 79.8% छात्र हुए पास। साइना ने टॉप कर अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से छात्र अपना रिज्लट चेक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा का मूल्यांकन 8 मई तक पूरा कर लिया था। छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल, 10वीं की परीक्षाएं 4 मार्च से 24 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं।

ये रहे टॉपर

  • न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की साइना ठाकुर 99.43 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रही हैं।
  • आर के सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, घंडालीन बिलासुपर 99.29 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है।
  • इसी तरह मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट की मुदिता शर्मा व मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की परणिका शर्मा ने 99.14 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।

परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। टाॅप 10 सूची में 88 छात्राएं व 29 छात्र शामिल हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं, जिसमें प्रदेश भर में करीब 95 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं लाहाैल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर 4 मार्च से शुरू हुई थीं। इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने 2300 के करीब परीक्षा केंद्रों का गठन किया था। पहली बार बोर्ड परीक्षा में ओएमआर सीट का इस्तेमाल किया गया था, जबकि स्टेपवाइज मार्किंग से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की व्यवस्था भी पहली बार बोर्ड प्रबंधन ने की थी। विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र डिजीलाॅकर में मिलेंगे।

वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले HP Board की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • वेबसाइट पर अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
  • इसके बाद बोर्ड परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • नई विंडो में, हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) का चयन करें.
  • अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
  • परिणाम घोषित होने पर आपके संपर्क नंबर और ईमेल आईडी पर आपको रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

एसएमएस पर भी मिलेगा रिजल्ट

HPBOSE 10वीं का रिजल्ट मोबाइल पर SMS से भी मिलेगा. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में SMS ऐप को खेलकर उसमें HP10 <स्पेस> रोल नंबर लिखें उदाहरण के लिए HP10 366161144. संदेश में टाइप कर 56263 नंबर पर भेजें.

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल दसवीं का परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किए गए थे. बीते साल परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा था. इस साल लगभग 1.95 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पहले निभाया पत्नी धर्म, फिर पुल से छलांग लगाकर महिला ने दे दी जान

मंडी - अजय सूर्या  मंडी शहर में एक महिला द्वारा...

पहाड़ी से बरसी आफत, दिहाड़ी लगा रहे मजदूर की मौत

चम्बा - भूषण गुरूंग  चम्बा जिले के जनजातीय क्षेत्र होली...