नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी पेलिकन्स क्लब को 3 विकेट से हराकर 8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पेलिकन्स क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 155 रनों का स्कोर बनाया।
राघव बख्शी ने 35 व भास्कर भल्ला ने 26 रनों की पारी खेली। निखिल यादव ने 34 रन देकर 3, कार्तिक यादव ने 12 रन देकर 2, रजत तोमर ने 22 रन देकर 2 व यतीश ने 36 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
155 रनों का स्कोर टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने 38.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शांतनु सिंह ने 34 व शिवम सिंह ने 30 रनों की पारी खेली।
राघव बख्शी ने 26 रन देकर 2 व इंदर कुमार ने 23 रन देकर 1 विकेट लिया। निखिल यादव को शानदार आलरांउड प्रदर्शन के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
पेलिकन्स क्रिकेट क्लब: 10/155 ओवर 40, राघव बख्शी 45, भास्कर भल्ला 26, निखिल यादव 3/34, कार्तिक यादव 2/12, रजत तोमर 2/22, यतीश 2/36
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 7/156 ओवर 38.1, शांतनु सिंह 34, शिवम सिंह 30, राघव बख्शी 2/26, इंदर कुमार 1/23