ऊना – अमित शर्मा
ऊना से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार देर रात पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित यादव के सरकारी आवास परिसर में एक विशालकाय अजगर घुस आया।
करीब 9 फुट लंबा और लगभग 90 किलो वजनी यह अजगर देख कर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद परिवारजन और पुलिसकर्मी हक्के-बक्के रह गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ऊना के अनुभवी स्नेक कैचर जतिंद्र कुमार को बुलाया गया। जतिंद्र अपनी बेटी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने अजगर को सुरक्षित रूप से काबू कर लिया और अपने साथ ले गए।
जतिंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें रात में एसपी के पीएसओ (PSO) का कॉल आया था, जिसमें अजगर की मौजूदगी की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, “यह अजगर बेहद भारी और ताकतवर था। हमें बेहद सतर्कता और टीमवर्क से रेस्क्यू करना पड़ा। मेरी बेटी ने इस दौरान पूरा सहयोग दिया।”
अजगर को फिलहाल सुरक्षित रूप से जतिंद्र कुमार के घर पर रखा गया है और जल्द ही उसे ऊना के बनखंडी जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मार्च 2025 से अब तक वह 300 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुके हैं। इस नेक कार्य में उनकी बेटी लगातार उनके साथ काम करती है।
जतिंद्र का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल सांपों को बचाना नहीं है, बल्कि समाज में इनके प्रति फैले अंधविश्वास और डर को भी दूर करना है।
उन्होंने अपील की कि लोग सांपों को मारने के बजाय विशेषज्ञों को बुलाएं, ताकि इन जीवों की जान भी बचाई जा सके और पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।