SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, जल्द भरें फॉर्म

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

बैंक में ऑफिसर लेवल की सरकारी नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। हाल ही में एसबीआई ने इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स (एससीओ) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की लास्ट डेट 24 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।

योग्यता 

बैंक की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार बीई/ बीटेक/ बीसीए/बीबीए/ एमसीए/ एमटेक/एमएससी/एमबीए/एमई की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र पदानुसार 27/29/31 निर्धारित की गई है। वहीं अधिकतम उम्र 40-45 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया :

पदानुसार योग्य अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। साक्षात्कार 100 अंको का होगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार
की जाएगी।

सैलरी :

डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट पद पर सीटीसी की रेंज 45 लाख रुपए सालाना, असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट का 35 लाख, वहीं सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव का सीटीसी 29 लाख रुपए है।

कार्य अवधि :

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन तीन सालों के लिए किया जाएगा। जिसे बाद में दो साल के लिए बैंक आगे बढ़ा सकता है।

आवेदन शुल्क :

आवेदन के दौरान सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 750 रुपए एप्लिकेशन फीस सबमिट करनी होगी। आरक्षित वर्गों को लिए कोई शुल्क नहीं है। बैंक एससीओ के लिए अभ्यर्थियों को अलग से किसी तरह के कॉल लेटर नहीं भेजे जाएंगे। बैंक की वेबसाइट पर ही सभी जानकारी अपलोड की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहे।

पद का नाम वैकेंसी : – डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट 03, असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट 30, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव 25, कुल 58

असिस्टेंट मैनेजर बनने का मौका, 1.4 लाख सैलरी

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने असिस्टेंट मैनेजर विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने और एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। उम्मीदवारों को महीने में 1,46,000 तक सैलरी मिलेगी।

वैकेंसी डिटेल 

इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 49 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें 21 पद जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए चार पद आरक्षित हैं और ओबीसी कैटेगरी के 12 पद आरक्षित हैं। एससी के आठ और एसटी के लिए चार पदों को आरक्षित किया गया है।

योग्यता 

उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 20 सितंबर, 2024 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच साल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की राहत प्रदान की गई है।

चयन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवारों को फेज-1 प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी। फेज-2 में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना होगा। फेज-1 ऑनलाइन प्रीलिम्स

परीक्षा में 160 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। फेज-2 में तीन पेपर देने होंगे। हर एक पेपर 100 अंकों का होगा और इसके लिए उम्मीदवारों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 750 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी और सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नगर पंचायत ज्वाली का कैहरियां चौक बना हुड़दंगबाजों का अड्डा

ज्वाली - अनिल छांगू  नगर पंचायत ज्वाली के अधीन कैहरियां...

शाहपुर: दरगेला के जंगल में तेंदुए की दस्तक से फैली दहशत, लोग भयभीत

शाहपुर‌ - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा की...

निधि शर्मा मिस फ्रेशर और वैभव कुमार ने जीता मिस्टर फ्रेशर

अभिलाषी कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत के लिए...