
NRLM मे महिला स्वंय सहायता समूहों के गठन व संचालन हेतू प्रावधानों मे बदलाव को लेकर ज्ञान सीमति ने सीएम से उठाई मांग
रिवालसर, मंडी,अजय सूर्या:-
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त मंडी से मिला और उपायुक्त के माध्यम से उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा।सीमति की जिला इकाई सचिव सुनीता वशिष्ट ने कहा कि नाबार्ड के अंतगत पांच हजार से सहायता समूह का गठन किया गया इसी कडी मे मंडी जिला में एकीकृत बाल विकास परियोजना जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा समूहों का गठन किया गया जिससे स्वयं सहायता समूह में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की कई मिशाले है।उन्होंने बताया कि इन समूहों मे जुडने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर,मिड-डे-मिल,18 वर्ष ऊपर अविवाहित महिलाएं, सरकारी कर्मचारियों की बेरोजगारों पत्नियों को इन समूहों मे जूडने से वंचित किया जा रहा है जोकि उचित नहीं है।सुनिता विशष्ट ने कहा कि इन समस्त महिलाओं को समूहों मे जोडा जाए पंरतु समूहों मे जूडने व आर्थिक स्वालंबन की गतिविधियों से वंचित न किया जाए।
सुनिता वशिष्ठ ने सरकार से मांग करते कहा कि स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रिमियम सरकार के द्वारा भरा जाना सुनिश्चित किया जाए।
