नवीन चैाहन – नई दिल्ली/साहिबाबाद
नोएडा वंडर्स क्लब ने सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मैच में 44 रनों से हराकर 8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले नोएडा वंडर्स को खेलने के लिए आमंत्रित किया। नोएडा वंडर्स ने निर्धारत 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 291 रनों का स्कोर बनाया।
गगन वत्स ने 74, पार्थ जैन ने 72 व हितेन दलाल ने 50 रनों की पारी खेली। विनायक खंडेलवाल ने 40 रन देकर 3 व करन रावत व अभिषेक पोरवाल ने 2-2 विकेट लिए।
291 रनों का पीछा करते हुए सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 36.4 ओवर में 247 रनों पर सिमट मैच 44 रनों से गंवा बैठी।
काव्य गुप्ता ने 85 व आर्यन शर्मा ने 73 रनों की पारी खेली। विवेक धामी ने 35 रन देकर 3 व प्रदीप यादव व कुशाग्र शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
विवेक धामी को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
नोएडा वंडर्स क्रिकेट क्लब:
9/291 ओवर 40, गगन वत्स 74, पार्थ जैन 72, हितेन दलाल 50, विनायक खंडेलवाल 3/40, करन रावत 2/44, अभिषेक पोरवाल 2/59
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमीः
10/247 ओवर 36.4, काव्य गुप्ता 85, आर्यन शर्मा 73, विवेक धामी 3/35, प्रदीप यादव 2/45, कुशाग्र शर्मा 2/48