HRTC बस में सवार महिला के साथ हुआ हादसा, लोगों ने व्यवस्था पर उठाए सवाल
चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा-साच रूट पर जा रही एचआरटीसी बस में अचानक ब्रेक लगाने से एक महिला के दांत टूट गए और उसकी बाजू में भी चोट आई। जानकारी के अनुसार महिला रीनू निवासी चंद्रोली शनिवार सुबह चम्बा से साच के लिए रवाना हुई थी।
बस जैसे ही साच बस स्टैंड के पास पहुंची तो चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिससे महिला का मुंह और बाजू अगली सीट से टकरा गए और वह घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद पंचायत प्रधान साच कुलदीप भारद्वाज ने 108 एम्बुलैंस को सूचना दी और महिला को मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई।
पंचायत प्रधान साच कुलदीप भारद्वाज के बोल
कुलदीप भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एचआरटीसी प्रशासन को सूचित करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और न ही बस के चालक व परिचालक ने घायल महिला को उपचार के लिए वापस चम्बा लाने की कोई कोशिश की, जिससे एचआरटीसी की व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं।
सवारियों के बोल
वहीं सवारियों ने भी आरोप लगाया कि बस तकनीकी रूप से ठीक नहीं थी और यात्रा के दौरान बार-बार रुक-रुक कर चल रही थी। एचआरटीसी प्रशासन को अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।