BREAKING-NEWS: मांगे पूरी नहीं होने पर घेरा के 200 लोगों ने डीसी कार्यालय के सामने करवाया मुंडन

--Advertisement--

धर्मशाला-राजीव जस्वाल

अपनी मांगों को लेकर लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए तो आपने कई मामले देखे और सुने होंगे लेकिन विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत बरनेट-घेरा सड़क निर्माण की मांग को लेकर तीन दिनों से उपायुक्त कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन कर रहे लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर करीब 200 लोगों द्वारा मुंडन करने का मामला सामने आया है| जिसमें लोगों ने सड़क की मांग को पूरा न करने पर उपायुक्त कार्यालय के सामने ही मुंडन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

यहां बता दें कि 12 जुलाई को हुई बारिश के कारण कैंट नाला के पास 100 मीटर सड़क बहने से खड़ीबेही, रावा, भत्तला, करेरी गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क कट चुका है। वहीं ग्रामीणों को बरनेट-घेरा रोड से उम्मीद थी, लेकिन उसका भी निर्माण न होने से ग्रामीण सरकार व प्रशासन से खफा हैं और यही वजह है कि अब ग्रामीणों को मुंडन जैसा कदम उठाना पड़ा है।

यहां बता दें कि लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि आज शाम तक अगर प्रशासन उनकी समस्या का निदान नहीं करता तो करीब 200 लोग मुंडन करवा कर सरकार के प्रति अपना रोष जतायेंगे| साथ कल दो लोग आत्महत्या करने के लिए भी तैयार बैठे हैं। प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते करीब 200 लोगों ने अपना मुंडन करवा कर सरकार व प्रशासन के प्रति अपना रोष व्यक्त किया है।

लोगों का कहना है कि सनद रहे अगर कल तक भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता है तो उपायुक्त कार्यालय के सामने ही लोग रस्सी में झूल कर आत्महत्या करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की रहेगी। मुंडन करवाते वक्त लोगों ने प्रशासन और सरकार के विरुद्ध हाय- हाय के नारे लगाए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...