शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में बीडीएस की छात्रा की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। शिमला के ही आईजीएमसी के एक डॉक्टर पर छात्रा को भगाने का आरोप लगा है। फिलहाल, पुलिस आईपीसी की धारा-366 के तहत छात्रा के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पूरा मामला चर्चा का विषय बना है।
जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के डेंटल कॉलेज में बीडीएस में फर्स्ट ईयर की छात्रा है। उनकी बेटी संस्थान के साथ ही गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। इस दौरान बीते दिनों आईजीएमसी का ही एक डॉक्टर ने उनकी बेटी को भगा ले गया।
मामला 16 नवंबर का है। बेटी अब तक लापता है। पिता ने बताया कि बेटी के गायब होने पर उन्होंने रिश्तेदारों और दोस्तों से उसके बारे में पता किया लेकिन छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
पिता के मुताबिक उन्हें पता चला कि बेटी को डॉक्टर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है, जिसके बाद पिता ने शिमला पुलिस में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोपी डॉक्टर मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।
एएसपी सुनील नेगी के बोल
मामले की पुष्टि एएसपी सुनील नेगी ने की है। उन्होंने बताया कि छात्रा की खोज के लिए शिमला पुलिस ने एक टीम गठित की है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में छात्रा की तलाश की जाएगी। बेटी के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जल्दी ढूंढ निकाला जाए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।