ABVP की अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय बैठक का हुआ शुभारंभ

--Advertisement--

शिमला में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय राज्य विश्वविद्यालय बैठक का हुआ उद्घाटन – नैंसी अटल

शिमला – नितिश पठानियां

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित ओर राष्ट्रीय हित के प्रति दायित्वान छात्र संगठन के रूप से समाज में काम कर रहा है। इसी संदर्भ में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय राज्य विश्वविद्यालय बैठक शिमला में आयोजित की गई है जिसका आरंभ 12/04/2025 को ग्रैंड होटल में हुआ।

प्रांत मंत्री नैंसी अटल के बोल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की प्रांत मंत्री नैंसी अटल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय बैठक का उद्घाटन सत्र हुआ, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य नागेश ठाकुर, अभाविप राष्ट्रीय मंत्री कुमारी क्षमा शर्मा , राज्य विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संयोजक अम्बा दास, इसी के साथ अन्य राष्ट्रीय दायित्ववान कार्यकर्ता एवं देश भर के राज्य विश्वविद्यालयों के लगभग 130 नेतृत्व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय बैठक दो दिवसीय रहेगी, जिसमें राज्य विश्वविद्यालय में किस प्रकार से शैक्षणिक माहौल को बनाया जाए, किस प्रकार से छात्रों की रुचि अन्य असामाजिक गतिविधियों से हट कर के शिक्षा और राष्ट्र की तरफ बने इस विषयों पर विचार मंथन होना तय हुआ। उद्घाटन सत्र में अम्बा दास राज्य विश्वविद्यालय राष्ट्रीय संयोजक ने देश भर के राज्य विश्वविद्यालयों से आए नेतृत्वकर्ताओं का शिमला में पहुंचने पर स्वागत किया।

पूर्व अध्यक्ष नागेश ठाकुर के बोल

उद्घाटन सत्र में अभाविप के पूर्व अध्यक्ष नागेश ठाकुर ने देश भर से आए नेतृत्वकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अभाविप का काम युवा को जैसा है वैसा स्वीकार करना ओर जैसा चाहना वैसा बनाना है। उन्होंने बताया कि इस बात का शाब्दिक अर्थ है आम व्यक्ति से लेकर एक राष्ट्रीय भावना को समर्पित व्यक्ति बनाना अभाविप का काम है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद युवाओं को एक अच्छी दिशा ओर दशा देने का काम करती रही है। जिसके फल स्वरूप आज देश ओर विदेश में अभाविप के कार्यकर्ता राष्ट्र के प्रति अलग अलग दायित्वों पर कार्यरत हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक छात्र शिक्षा प्राप्त तो करता है।

परंतु छात्र को समाज में शिक्षित बना के भेजना का काम यदि कोई छात्र संगठन करता है। तो वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है। उन्होंने बताया कि पहली बार अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय बैठक शिमला में आयोजित हुई जिसमें देश भर के नेतृत्वकर्ताओं की मेजबानी करने का सौभाग्य हिमाचल के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान के बोल

इसी के साथ अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने अपने संबोधन में बताया कि देश भर में राज्य विश्वविद्यालय का अपना अलग से एक रुतबा है। उन्होंने बताया कि देश भर में जो भी विमर्श (narrative) चलता है वे देश के किसी न किसी राज्य विश्वविद्यालय से आरंभ होता है।

उन्होंने बताया कि देश में राज्य विश्वविद्यालयों का अपना स्थान है। उन्होंने बताया कि देश में लगभग 4.5 करोड़ छात्र (higher education) उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है जिसमें 81% छात्र राज्य विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहें हैं। छात्रों का एक बड़ा हिस्सा राज्य विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसलिए राज्य विश्वविद्यालय में शिक्षा का माहौल कैसे बनाया जाए किस प्रकार से असामाजिक तत्वों को विश्वविद्यालयों से दूर रखा जाए।

उन्होंने बताया कि देश में विविधता होने के कारण समाज में जाती बाद क्षेत्र जैसे अनेक मामले देखने को मिलते हैं लेकिन अभाविप का मानना है कि न क्षेत्रवाद न जातिवाद सबसे ऊपर राष्ट्रवाद ध्येय के साथ परिषद निरंतर काम कर रही है।

इस बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र की कार्य योजना, छात्र हितों से जुड़े मुद्दे, विश्वविद्यालयों की वर्तमान स्थिति और संगठन की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत चर्चा की जा रही है। साथ ही, संगठन के विस्तार और सामाजिक उत्तरदायित्व को लेकर भी अनेक प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह आयोजन युवाओं को नेतृत्व, संगठनात्मक कौशल और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जयपुर-देहरादून के लिए गग्गल से हवाई सेवाएं मंजूर

हिमखबर डेस्क  अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान...

जमवाल बोले, हिमाचल में जो अखबार छपता और बिकता नहीं, सरकार उसे दे रही करोड़ों का विज्ञापन

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता...

8 दिनों से लापता नाहन का 24 वर्षीय तनुज, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  जिला मुख्यालय नाहन के बस...

मुख्यमंत्री ने 90 वर्षीय समाजसेवी हरि सिंह राणा की पुस्तक का किया विमोचन

चम्बा - भूषण गुरूंग  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने...