
कुल्लू के अखाड़ा बाजार का मामला
कुल्लू – आदित्य
जिला कुल्लू के अखाड़ा सब्जी मंडी की एक दुकान से युवक 95 हजार लेकर फरार हो गया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में रेवत राम निवासी काईस जिला कुल्लू ने बताया कि उसकी अखाड़ा बाजार सब्जी मंडी में 16 नंबर सब्जी की दुकान है। इसमें करीब 22 दिन पहले एक युवक विकास निवासी प्रगाणु तहसील भुंतर जिला कुल्लू को काम पर रखा था।
वह दुकान में ही रहता था तथा वह 22 दिनों से घर भी नहीं गया। 10 सितंबर को मालिक अपने निजी काम से दुकान से बाहर गया। दुकान में विकास व वरुण को रखा। दुकान के गल्ले की चाबी वरुण व मालिक के पास रहती थी।
घर लौटने पर जब दुकान पहुंचा तो दूसरे युवक वरुण ने बताया कि वह खाना खाने गया था तथा जब वापस आया तो विकास दुकान पर नहीं था। इसके बाद गल्ले में रखे करीब 95 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद युवक को अपने स्तर पर काफी तलाश करने की कोशिश की लेकिन युवक का कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया। दुकान मालिक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
दुकान मालिक रेवत राम ने बताया कि उसे शक है कि 95 रुपये चुराकर विकास फरार हो गया है। विकास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर युवक को तलाश किया जा रहा है।
