विकास खंड नगरोटा सुरियां के अधिनस्थ पंचायत डोल भटहेड़ के दुराना बाजार में तीन लाख राशि की लागत से स्थापित हुआ आधुनिक तकनीक से बना शौचालय।
दुराना- राजेश कुमार
पंचायत डोल भटहेड़ के दुराना बाजार में एक सौ से अधिक दुकानदारों को शौचालय की सुविधा पंचायत के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत तीन लाख राशि स्वीकृत करवाने के उपरांत आधुनिक तकनीक से बने शौचालय स्थापित होने से समस्त दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
समस्त दुकानदारों ने पंचायत द्वारा शौचालय के निर्माण करवाने के प्रयासों के लिए सराहना करते हुए कहा कि इससे पूर्व शौचालय के अभाव के कारण दुकानदारों खासकर महिला दुकानदारों एवं बाजार में खरीदारी करने वाली महिलाओं को बहुत ही मुश्किल का सामना करना पड़ता था जोकि अब इस मुश्किल का हल इस आधुनिक तकनीक से निर्मित शौचालय से सदा सदा के लिए हो गया है।
इस संबंध में पंचायत द्वारा दुराना बाजार के दुकानदारों से शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि इस सार्वजनिक शौचालय की साफ़ सफाई का ध्यान अपने घर की तरह रखें।