धर्मशाला – राजीव जसवाल
राजकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला में बार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति का आयोजन मंगलवार को किया गया।
इसमे धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर बीएड कॉलेज प्रिंसिपल सपना बंटा व पूर्व प्रिंसिपल ने भी दीप प्रज्वलन किया।
एकल नृत्य, लघु नाटक, सामूहिक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। सामुहिक नृत्य में हिमाचली सुकेती नाटी, चंबियाली नाटी, पंजाबी गिद्दा व राज्यस्थानी नृत्य से खूब समाँ बांधा।
लघु नाटक से बीएड के छात्रों ने नशे पर, बुजर्गो को बुजुर्ग आश्रम भेजने पर कटाक्ष और अन्य गम्भीर विषयो को उठाया।
इस मौके पर विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि बीएड कॉलेज प्रध्यापको से पढ़ा हूं, आपके मार्गदर्शन लगातार अब मिलता रहता है। बास्केटबॉल ग्राउंड का शिलान्यास किया गया, जबकि महाविद्यालय के नए गेट का उदघाटन भी किया है।
बीएड भवन को सुंदर बनाने व रखरखाव भी काम किया जाएगा। विशाल नेहरिया ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के जमीन का कार्य कम्प्लीशन पर है, अब वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाने के प्रयास होंगे।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में स्मार्ट लाइब्रेरी बनाई जाएगी। साथ ही ईवीएम के लिए ही डेडिकेटेड भवन पूरी तरह से तैयार कर दिया है। धर्मशाला में 10 स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए है। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया है।