सिरमौर- नरेश कुमार राधे
सिरमौर के गिरिपार इलाके में एक शादी समारोह में पहुंचे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।युवक की हत्या हुई या कोई हादसा, इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा। इसके आधार पर ही पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।
जानकारी के अनुसार रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गत्ताधार के क्याडों गांव में एक युवक की मौत हो गई। हरिपुरधार क्षेत्र के साथ लगते शिमला जिले के कुपवी का रहने वाला 35 वर्षीय मोहनलाल गत्ताधार में एक शादी समारोह में पहुंचा था। यहां मोहनलाल खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया गया। मामले की सूचना संगड़ाह पुलिस थाना को मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की और शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि मृतक के सिर पर गहरी चोटें आईं थीं। मृतक के शव को रात के समय पीएससी गत्ताधार में रखा गया, इसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन लाया गया जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत को लेकर हर पहलू की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।