सिरमौर- नरेश कुमार राधे
15 दिन में 71 ट्रांजैक्शन डेढ़ लाख से अधिक का लेन देन खातेदारी की गतिविधियों पर संशय बैंक प्रबंधक ने एक खाता सील किया है। बैंक प्रबंधक अनुराग ने मामले कि पुष्टि की है।
पुलिस में नहीं हुआ केस दर्ज
एडिशनल एसपी बबीता राणा ने बताया कि बैंक प्रबंधक अपने स्तर पर भी छानबीन कर सकते हैं। इस मामले को लेकर पुलिस के पास कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
हिंदू संगठन करेंगे आज प्रदर्शन
हरिपुरधार में हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा में एक खाताधारक ने 15 दिन के अंदर लगभग डेढ़ लाख की लेन देन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के मुताबिक अफजल अहमद के खाते में जम्मू कश्मीर से ट्रांजैक्शन की गई है।
बैंक को जम्मू से शिकायत मिलने के बाद प्रबंधक ने खाते को सील कर दिया है और बैंक प्रबंधक अपने स्तर पर जांच में जुट गए हैं। बैंक प्रबंधक अनुराग ने इसकी पुष्टि की है। बैंक प्रबंधक को जम्मू से शिकायत मिलने के बाद अफजल अहमद के पाकिस्तान के साथ तार जोड़ने का संदेह जिताया जा रहा है।
उधर हरिपुरधार में हिंदू संगठनों ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। संगठन ने उप तहसील कार्यालय में ज्ञापन भी दिया है।