
चम्बा- भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश सरकार के पेंशन विहीन कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग को लेकर मंडी से शिमला तक शुरू की गई पद यात्रा लगातार दूसरे दिन भी जारी है। यह यात्रा 23 फरवरी को मंडी से शुरू हुई थी जो 3 मार्च को शिमला में समाप्त होगी। पहले दिन की यात्रा में मंडी से सुंदरनगर तक की यात्रा की गई। दूसरे दिन की यात्रा सुंदरनगर से शुरू होगी और सलापड़ में जाकर रुकेगी।
महासंघ के राज्य प्रवक्ता ओम प्रकाश आज़ाद ने बताया कि इस पद यात्रा में हजारों की संख्या में कर्मचारी जुड़ रहे हैं। जहां-जहां से भी पद यात्रा का काफिला गुजर रहा है वहां एक जनसैलाब उमड़ रहा है। सभी खण्डों से कर्मचारी, जिनमे सेवानिवृत कर्मचारी और एच आर टी सी के कर्मचारी भी शामिल हैं, आम जनता और गांव के लोग इसका समर्थन कर रहे हैं और साथ दे रहे हैं।
आगे जानकारी देते हुए राज्य प्रवक्ता ओम प्रकाश आज़ाद ने बताया कि महासंघ की सिर्फ एक मांग है और वो है पुरानी पेंशन। हिमाचल सरकार को चाहिए कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन बहाल की जाए। उन्होंने बात कि यह पद यात्रा 3 मार्च को शिमला में समाप्त होगी और उस दिन महा रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमे लगभग एक लाख कर्मचारी भाग लेंगे।
अगर हिमाचल सरकार उस से पहले पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो विधान सभा का घेराव किया जाएगा और अगर माननीय मुख्यमंत्री उस से पहले पुरानी पेंशन बहाल कर देते हैं तो यही रैली आभार रैली में बदल जाएगी और तमाम कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया जाएगा।
