काँगड़ा- राजीव जस्वाल
गगल हवाई अड्डे पर 27 मार्च से इंडिगो विमान कंपनी द्वारा प्रस्तावित अपनी पहली विमान सेवा शुरू करने जा रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक अमित जिंदल एवं गगल हवाई अड्डा स्थित वायु यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि इंडिगो विमान कंपनी दिल्ली से गगल हवाई अड्डे के लिए अपनी एक विमान सेवा शुरू करने जा रही है।
उन्होंने बताया कि इंडिगो कंपनी का यह विमान प्रात: नौ बजे तक दिल्ली से गगल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेगा और सवा दस बजे तक गगल पहुंचेगा। इसके बाद यह विमान 20 मिनट के बाद गगल से पुन: दिल्ली लौट जाएगा।
निदेशक ने बताया कि इंडिगो विमान कंपनी के एक अधिकारी ने यहां अपना कार्यालय खोलने के लिए दौरा किया है। जैसे ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से इंडिगो विमान कंपनी का एग्रीमेंट हो जाएगा, तो तुरत यहां पर इंडिगो विमान कंपनी का कार्यालय खुल जाएगा।