हिमाचल प्रदेश में 355000 मजदूर पंजीकृत बोले कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष

--Advertisement--

हिमाचल प्रदेश में 355000 मजदूर पंजीकृत बोले कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष

ज्वालामुखी / ज्योति शर्मा
हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ राकेश बबली ने ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 355000 मजदूर कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत है और प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें कई सहूलियत दी जा रही है उन्होंने बताया की बोर्ड से पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन निशुल्क दी जा रही है जिसमें उनको पहली कक्षा से पीएचडी तक शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है

 

उन्होंने बताया कि पहले मजदूरों के बच्चों को 21000 शादी के लिए मिलता था जिसे बढ़ाकर अब 51000 किया गया है उन्होंने कहा कि जो लोग इस बोर्ड से जुड़े होंगे उन्हें इसके अलावा भवन निर्माण के लिए भी पैसे मिलेंगे उन्हें सरकार भी डेढ़ लाख देगी और बोर्ड भी डेढ़ लाख रुपया देगा उनका बीमा भी होगा जिसका प्रीमियम सरकार देगी और उनको बीमार होने पर इलाज के लिए पैसे भी बोर्ड के माध्यम से मिलेंगे डॉ राकेश बबली ने बताया की कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से मजदूरों को कई योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा जागरूकता शिविर लगाई जाए और मजदूरों का ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण किया जाए निजी क्षेत्रों में मजदूरी करने वाले लोगों को भी पंजीकरण किया जाए उन्होंने बताया कि सिरमौर हो या चंबा हो हर जगह पर जा रहे हैं और मजदूरों को पंजीकृत होने के लिए आग्रह कर रहे हैं ताकि उन्हें सरकार के माध्यम से सुविधाएं मिल सके उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन मेंबरशिप भी शुरू की जा रही है जिसका लोगों को लाभ मिलेगा ।

 

 

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनकी सिफारिशों को मान कर कैबिनेट में पास किया है और उसका लाभ मजदूरों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि सस्ती दरों पर बिजली किसानों को मजदूरों को उपलब्ध करवाई जा रही है 60 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है इसके अलावा भी विद्युत की दरें कम की गई हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गरीबों मजदूरों जरूरतमंद लोगों के लिए बड़े संवेदनशील है कर्मचारी भाइयों की भी कई मांगों को पूरा किया गया है यह सरकार हर वर्ग की हितेषी है और मिशन रिपीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में होगा इस मौके पर उनके साथ अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामलोक धनोटीया जिला भाजपा के महामंत्री एडवोकेट अभिषेक पाधा भाजपा नेता संजय राणा पूनम शर्मा नितिन ठाकुर व अन्य कई लोग उपस्थित थे l

 

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...

भीषण अग्रिकांड, 18 कमरे राख, खुले आसमान तले आए 5 परिवार

शिमला - नितिश पठानियां उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना...

शिमला जा रही लग्जरी बस का शमलेच में खुला टायर, टला बड़ा हादसा

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश के सोलन के शमलेच में...