परागपुर- आशीष कुमार
देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर में स्थित मॉडर्न आईटीआई परागपुर में 27 जनवरी 2022 को मैक्स स्पेशलिटी फिल्म्स लिमिटेड रैल माजरा नवांशहर पंजाब की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में फिटर, मशीनिस्ट और टर्नर ट्रेडों से पास और अपीयरिंग उम्मीदवार जिनकी आयु 25 साल तक हो भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में जो उम्मीदवार चयनित होंगे, उन्हें पहले साल 9200 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
इसके बाद उन्हें दो वर्ष के लिए थर्ड पार्टी रोल पर रखा जाएगा और लगभग दस से 15 प्रतिशत तक वेतन में वृद्धि होगी। इन दो सालों के बाद उम्मीदवारों को कंपनी की जरूरत और कंपनी पॉलिसी के तहत कंपनी रोल पर ले लिया जाएगा और ये बात गौरवतलब है कि वेतन में वृद्धि प्रतिवर्ष होगी।
इसके इलावा ड्यूटी के दौरान मुफ्त सेफ्टी शूज, मुफ्त कैंटीन सुविधा, रोपड़ तक मुफ्त परिवहन सुविधा और एक लाख का बीमा कंपनी की तरफ से किया जाएगा। इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी को मॉडर्न आईटीआई परागपुर के प्रांगण मे अपने सारे प्रमाणपत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो सहित सुबह दस बजे पहुंच जाएं।
इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोविड 19 के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी उम्मीदवार को मास्क और सेनेटाइजर के बिना अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसकी पुष्टि संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत सिंह ठाकुर ने की।