नूरपूर, देवांश राजपूत
वन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ वन वृत्त धर्मशाला कार्यकारिणी अध्य्क्ष संदीप गुलेरिया द्वारा सदस्यों सहित वन मंत्री श्री राकेश पठानिया जी को एक बार फिर से मांग पत्र सौंपा ।।
उन्होंने बड़े ध्यान पूर्वक मांगो को सुना व कहा कि विधानसभा सत्र उपरांत वे शीघ्र ही कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करेंगे व यथासंभव समस्याओं का निवारण करेंगे ।।
उनके साथ विस्तार पूर्वक सभी विषयों पर बात हुई विशेषतया आए दिन वन कर्मचारियों पर हो रहे हमलों बारे भी बात हुई।।
उन्होने विश्वास दिलाया कि वे स्वयं इस संदर्भ में सत्र के दौरान पुलिस महानिदेशक को इस बारे आवश्यक निर्देश देंगे।।
जल्द ही सत्र के बाद हमारे साथ मिलकर बैठक आयोजित कर समस्याओं के हल बारे कहा।।
इस अवसर पर उपप्रधान विशाल राणा, कार्यकारिणी सद्स्य संदीप सिंह सनवाल, परवेश कुमार, शिशुपाल व अन्य सद्स्य उपस्थित रहे।।