मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास के पास भूस्खलन से चार भवनों को खतरा पैदा हो गया है। इन भवनों में रह रहे 35 लोगों को राज्य सरकार के चौड़ा मैदान स्थित सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया है।
व्यूरो, रिपोर्ट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास के पास भूस्खलन से चार भवनों को खतरा पैदा हो गया है। इन भवनों में रह रहे 35 लोगों को राज्य सरकार के चौड़ा मैदान स्थित सर्किट हाउस में शिफ्ट कर दिया है।
मुख्यमंत्री आवास में कुछ ही महीने पहले एक गौशाला का निर्माण किया गया था। इस गौशाला के निचली तरफ बनी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर तुरंत हरकत में आते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। किसी का जानी नुकसान न हो, इसके लिए इन भवनों में रह रहे सभी लोगों को शिफ्ट कर दिया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि सड़क के नीचे पानी काफी मात्रा में इकट्ठा हो गया था इस कारण एकदम से पूरी जमीन ही धंस गई और भवनों को खतरा पैदा हो गया।