चम्बा: पुलिस को चकमा देकर हुए फरार आरोपी को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता

--Advertisement--

चम्बा पुलिस को चकमा देकर हुए फरार आरोपी को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, सदर पुलिस थाना प्रभारी की अगुवाई में मिली सफलता

चम्बा, धर्म नेगी

फिल्मी अंदाज से पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए दुष्कर्म आरोपी बालक को पकड़ने के लिए चंबा पुलिस की तरकीब काम आई। इस बालक के पकड़े जाने से पुलिस विभाग ने चैन की सांस ली है क्योंकि इस मामले से पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगने लगे थे।

इस फरार बालक को सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा शकीनी कपूर ने पकड़ कर एक बार फिर से अपनी मुस्तैदी व सक्रियता को प्रमाणित कर दिया है। पुलिस ने बालक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में आई़.पी.सी. की धारा 224 के तहत बीते कल मामला दर्ज किया था जिसके चलते फिलहाल इस मामले पर स्वयं कार्रवाई करेगी उसके बाद इस आरोपी बालक को ऊना पुलिस को सपुर्द किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बुधवार को इस आरोपी बालक के फरार होने और पुलिस थाना चंबा में यह मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस थाना चंबा का पूरा पुलिस अमला फरार बालक की तलाश में जुटा हुआ था।

सदर पुलिस थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने इसे तलाशने के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया और सारी रात उनकी तलाश में चंबा शहर व आसपास के इलाकों में सर्च आप्रेशन चलाए रखा। लेकिन पुलिस को यह सफलता वीरवार की सुबह साढ़े 7 बजे प्राप्त हुई।

सदर पुलिस थाना प्रभारी शकीनी कपूर अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सर्च ऑपरेशन को चलाए हुए थे तो वह हरदासपुर-डीएवी मार्ग से जुलाहकड़ी के लिए निकले। इस मार्ग पर सुबह करीब साढ़े 7 बजे यह बालक मिला। जैसे ही बालक की पुलिस पर नजर पड़ी तो उसने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन सदर पुलिस थाना प्रभारी ने पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए उसके मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया।

चंबा पुलिस की आखिरकार मोटरसाइकिल के माध्यम से सर्च ऑपरेशन चलाने की योजना सफल रही जिसकी सूचना मिलते ही ऊना पुलिस टीम ने भारी राहत की सांस ली है। फिलहाल पुलिस थाना सदर में इस बालक को लाया गया है और पुलिस अपनी जान प्रक्रिया को अंजाम देने में जुटी हुई है। सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा शकीनी कपूर ने फरार आरोपी बालक के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लंज में श्री सत्य साई जी के 99वें जन्मोत्सव की धूम

लंज में श्री सत्य साई जी के 99वें जन्मोत्सव...

इस बार कौन सी तारीख को मिलेगी सैलरी? जानिए

शिमला - नितिश पठानियां इस महीने की सेलरी व पेंशन...

टक्कर के बाद बाइक सवार के पेट पर चढ़ा बस का टायर, दर्दनाक मौत

टक्कर के बाद बाइक सवार के पेट पर चढ़ा...