पुलिस ने मनाली में पकड़ा फर्जी रिटायर्ड कर्नल, बीआरओ के नाम पर करता था ठगी

--Advertisement--

Image

पुलिस थाना मनाली में एक बेहद ही रोचक मामला दर्ज हुआ है जिसमें एक शिकायतकर्ता ने बताया कि मनाली से किसी व्यक्ति ने उसे फोन किया और फोन करके बताया कि वो बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल है।

कुल्लू, आदित्य

पुलिस थाना मनाली में एक बेहद ही रोचक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक शिकायतकर्ता ने बताया कि मनाली से किसी व्यक्ति ने उसे फोन किया और फोन करके बताया कि वो बीआरओ से रिटायर्ड कर्नल है।

बीआरओ के बहुत सारे काम देखता है आजकल बीआरओ में जवानों के लिए और स्टोर के लिए काफी समान की खरीददारी होनी है, जिसकी डिमांड बहुत बड़ी रहेगी। अगर आपने वो सामान बेचना है तो आप उससे संपर्क कर सकते हैं, और मैं आपको समान का ठेका दिलवा दूंगा।

बातचीत करने के लिए डील करवाने के लिए उसने शिकायतकर्ता को दिल्ली से मनाली बुलाया और एक होटल में डील तय हुई। अपने आप को सेवानिवृत कर्नल बताने वाले व्यक्ति ने 25000 रुपये नकद ले लिए और बोला के आपको निविदाएं भेजता हूं और रफूचक्कर हो गया। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते ही साईबर सेल की मदद ली और टीम ने आरोपित को मनाली पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि वो वर्ष 2000 से अलग अलग राज्यों मे ठगी कर चुका है, जिसमे मुंबई, पंजाब, चंडीगढ़, मोहाली, उत्‍तराखंड, हिमाचल में मंडी और कुल्लू में कई लोगो को निशाना बना चुका है।

आरोपित ने यह भी बताया कि सबसे पहले इसने ठगी अखबारों में दिए गए विज्ञापन से शुरू की थी। वहां पर बहुत सारे लोगों के डिटेल मिल जाती हैं और वो लोगों को फोन करके बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से ठगी का शिकार बनाता था। धीरे-धीरे उसने काफी सारी चीजें सीखी, हर घटना के बाद नंबर बदलता था लोकेशन बदलता था, और बड़ी ठगी करने की बजाय छोटी छोटी ठगी को अंजाम देता था, ताकि पुलिस भी मामला दर्ज न करें और अगर कहीं पकड़ा भी जाए तो आपस में ही मामला रफा दफा हो जाए।

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित ने कई फर्जी मेल आईडी भी बनाई थी, जो बीआरओ के नाम से थी और फर्जी स्टैंप और फर्जी लेटरहेड पेड भी बनाया था। आरोपित से अभी पूछताछ जारी है और उसने बहुत सारी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके बारे में उसको खुद भी ध्यान नहीं है कि उसने कहां कहां कितने की ठगी की है।

आरोपित के पास से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं। अभी जांच चल रही है। कई बैंक खाते एटीएम कार्ड, मोबाइल, सिम कार्ड बरामद हुए हैं जिनके बारे में जांच जारी है। आरोपित पिछले दो वर्षों से जिला कुल्लू में मनाली तथा पतलीकूहल के क्षेत्र में रहकर अन्‍य राज्यों के लोगों को वहां बुलाकर ठगी का शिकार बना रहा था।

मनाली में ही इसने 20 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है, जो अभी तक की पूछताछ के बाद आज अदालत में पेश किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...