निमार्ण 1914 से 1918 के बीच हुआ था ।सर जय लाल अग्रेजी राज के समय बनने वाले दूसरे जज थे। 2 एक पुश्तैनी झोपड़ी जो 300 वर्ष से अधिक पुरानी
प्रागपुर, आशीष कुमार
विशाल शानदार कंट्री मैनर को इंडो-यूरोपीय परंपरा में डिजाइन किया गया और 1918 में जस्टिस सर जय लाल के लिए इसके अनुबंध के साथ बनाया गया। इमारतें आम, लीची, बेर, साइट्रस और कपूर, लौंग और इलायची जैसे विदेशी पेड़ों से युक्त 12 एकड़ के बाग में खड़ी हैं।
सर जय लाल के पोते विजय लाल ने अपनी जड़ों की ओर लौटने और हवेली का जीर्णोद्धार करने का फैसला किया।
आज जज कोर्ट को भारत के सबसे अच्छे और शानदार कंट्री होटलों में से एक माना जाता है।
जज कोर्ट जो कि अब होटल में तब्दील हुआ है यहां रहने वाले बताते है कि होटल में रहना अग्रेजो ओर राजाओं के काल का स्मरण करवाता है।