चम्बा, भूषण गुरूंग
जिले की चम्बी पंचायत की मन्दराला धार में बारिश से एक अस्थायी मकान (कोठा) गिर गया। हादसे में मकान के अंदर सो रहे 6 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 4 बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार फजलदीन पुत्र नूर आलम निवासी गांव छलोगा का मन्दराला धार में अस्थायी मकान (कोठा) है। उसके परिवार के सभी सदस्य इन दिनों अपने मवेशियों के साथ यहां रह रहे हैं। वीरवार को रात करीब साढ़े 11 बजे बारिश व तूफान से अचानक मकान की छत गिर गई और सारा मलबा अंदर आ गया।
हादसे के दौरान फजलदीन की नींद खुली और वह किसी तरह बाहर की तरफ भागा तथा शोर मचाया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंच गए और मकान के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया।
शुक्रवार को उन्हें उपचार के लिए सीएचसी जडेरा पहुंचाया गया। इसमें मोहम्मद दीन व रहमत अली को कम चोटें आई हैं। इसके चलते उन्हें जडेरा में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि जरियां, समीना, मुश्ताक व सैफअली की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है।
इन चारों की टांगों व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य लियाकत खान ने बताया कि हादसे के बाद प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और रिपोर्ट तैयार कर ली है।
पंचायत प्रधान हाजी इब्राहिम ने बताया कि यह मकान सड़क से करीब 15 किलोमीटर दूर है। इसके चलते शुक्रवार को करीब साढ़े 12 बजे घायलों को सीएचसी जडेरा पहुंचाया गया। इसके बाद 108 एम्बुलैंस के माध्यम से 4 घायलों को मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया।
नायब तहसीलदार संदीप ने बताया कि 4 घायलों को फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है। इनमें 2 घायलों को 5-5 हजार रुपए जबकि 2 अन्य को 2-2 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।