शाहपुर: खबरू झरने में डूबे युवक का गोताखोरों ने निकाला शव

--Advertisement--

पुलिस चौकी दरिणी के तहत खबरू झरने में वीरवार को डूबे डढम्ब के 19 वर्षीय केशव का शव शुक्रवार को गोताखारों की मदद से निकाला गया। शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया है। शनिवार को यहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

शाहपुर, नितिश पठानियां 

पुलिस चौकी दरिणी के तहत खबरू झरने में वीरवार को डूबे डढम्ब के 19 वर्षीय केशव का शव शुक्रवार को गोताखारों की मदद से निकाला गया। शव को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया है। शनिवार को यहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

वीरवार को केशव दो दोस्तों व उनकी पत्नियों के साथ खबरू की ओर घूमने गया था। खबरू झरने में पहुंचने के बाद केशव इसके नीचे नहाने के लिए पहुंच गया। उसे तैरना नहीं आता था लेकिन फिर भी वह झरने की ओर चला गया और वहां फंस गया।

सूचना मिलने के बाद दरिणी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढऩे का प्रयास किया लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने से उसका कोई सुराग नहीं लगा।

शुक्रवार को एनडीआरएफ के गोताखोरों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से निकाला। केशव के पिता रैत में सुनार की दुकान करते हैं। उसकी एक बड़ी बहन है।

खबरू झरने तक पहुंचने के लिए बोह से चार किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ता है। थाना प्रभारी शाहपुर त्रिलोचन राजपूत ने बताया कि युवक का शव एनडीआरएफ के गोताखोरों ने निकाल लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापरवाही जान पर पड़ रही भारी

बरसात शुरू हो चुकी है। इस मौसम में नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है। जिला प्रशासन की ओर से हर साल चेतावनी दी जाती है कि बरसात के मौसम में नदी-नालों के करीब न जाएं।

इसके बावजूद कई लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर नदी-नालों का रुख करते हैैं। यह लापरवाही जान पर भारी पड़ती है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण केशव है। तैरना न आने के बावजूद वह नहाने के लिए झरने के नीचे चला गया और पानी के तेज में डूब गया।

खबरू झरने में नहीं लगा है चेतावनी बोर्ड

बोह घाटी से चार किलोमीटर दूर खबरू में इन दिनों कई लोग घूमने के लिए जाते हैं और झरने में नहाते हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से वहां चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। भागसुनाग वाटरफाल के रास्ते पर प्रशासन की ओर से लगाया गया चेतावनी बोर्ड भी गायब है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...