बस को ले जाने के मुख्य आरोपी ट्रक चालक राकेश कुमार को न्यायालय ने 50 हजार के मुचलके पर रिहा कर दिया है।
ज्वालामुखी , शीतल शर्मा
ज्वालामुखी बस अड्डे से परिवहन निगम के देहरा डिपो की एचआरटीसी बस चुराकर ले जाने के मामले में नया मोड़ आया है। लापरवाही के चलते देहरा डिपो के आरएम ने चालक और परिचालक को निलंबित कर दिया है। बस चंडीगढ़-ज्वालाजी रूट पर चलती है। रविवार रात को ही चंडीगढ़ से वापस आई थी। आरएम देहरा कुशल कुमार ने बताया कि चालक-परिचालक को निलंबित कर दिया गया है।
उनकी लापरवाही से बस चोरी होने का मामला सामने आया है। उन्होंने लापरवाही से बस खुली रखी थी। बस की चाबी भी बस में ही थी। इसी वजह से आरोपी निगम की बस को देर रात स्टार्ट कर शिमला की तरफ ले गया। आरोपी पेशे से ट्रक चालक है। उसे दाड़लाघाट के दानोंघाट में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राकेश कुमार के खिलाफ ज्वालामुखी थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी ओर, मामले में परिवहन निगम देहरा डिपो की बस को ले जाने के मुख्य आरोपी ट्रक चालक राकेश कुमार को बुधवार जेएमआईसी कोर्ट दो देहरा में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। यहां न्यायालय ने 50 हजार के मुचलके पर उसे रिहा कर दिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जीत सिंह ने की है।