शिमला, जसपाल ठाकुर
बारिश ना होने से हिमाचल प्रदेश इन दिनों सूर्य देव की तपन में तप रहा है। बेशक गर्मी बढ़ी है लेकिन अब एक जुलाई से मानूसन के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को भी पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। एक जुलाई से प्रदेश में दोबारा से मानसून सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने एक जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है।
दो से पांच जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल झमाझम बरसने के आसार जताए गए हैं. दो और तीन जुलाई को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।