धर्मशाला, 29 जून, राजीव जस्वाल
कांगड़ा जिला की सभी अदालतों में दस जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी जिसमें एनआई एक्ट मामलों, मनी रिकवरी, लेबर डिस्प्यूट, क्रिमिनल कांपोंउडेबल मामलों, एमएसीटी, सिविल मामलों, वैवाहिक मामलों की सुनवाई की जाएगी।
यह जानकारी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अमित मंडयाल ने दी।