शिमला,24 जून.जसपाल ठाकुर
प्रदेश कांग्रेस किसानों, बागवानों व आमजन की अनदेखी के विरोध में केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ 26 जून से जन आक्रोश सप्ताह शुरू करेगी।26 जून को जिला के नारकंडा से इसकी शुरूआत की जाएगी।यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सचिव प्रभारी संजय दत्त व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के संयुक्त नेतृत्व में यहां से जनआक्रोश सप्ताह की विधिवत शुरुआत की जाएगी।
कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने आज यहां बताया कि देश मे तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले छह महीनों से इन्हें निरस्त करने की मांग को लेकर सड़को में बैठा है।उनकी कोई भी बात सरकार नही सुन रही है।
प्रदेश में जयराम सरकार से बागवान भी दुखी है।सरकार की उपेक्षा के चलते सेब सीजन के लिए सरकार की ओर से कोई भी व्यवस्था नही की गई है।अब तक न तो कार्टन की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है और न ही इसके ढुलाई के मूल्य तय किये गए है।विपणन की भी कोई व्यवस्था अब तक नही की गई है।सड़को की हालत खस्ता है।
हिमराल ने कहा है कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से आम लोग परेशान है।सरकार अपना खजाना तो भर रही है पर कोरोना के चलते किसी भी वर्ग को सरकार की ओर से कोई राहत या मदद नही दी गई है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इसके विरोध में जिलाबार जन आक्रोश रैलियों का आयोजन कर रही है।इन रैलियो में पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी पदाधिकारी अग्रणी संगठनों के सभी पदाधिकारी साथ मे पार्टी उपाध्यक्ष,महासचिव प्रभारी भी अपने अपने क्षेत्रों में इन जनआक्रोश रैलियों में भाग लेंगे।
हिमराल ने बताया कि 26 जून को नारकंडा,27 को ऊना व सिरमौर,28 को मंडी,29 को कांगड़ा,30 को चम्बा व सोलन,1 जुलाई को कुल्लू व हमीरपुर,2 को बिलासपुर व लाहुल स्पीति व किन्नौर में जिला स्तरीय जनआक्रोश रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 28 को मंडी व 29 को कांगड़ा की जनाक्रोश रैली में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर विशेष तौर पर शिरकत करेंगे।उन्होंने बताया कि इस दौरान ब्लॉक स्तर पर भी ऐसी ही जनाक्रोश रैलियों का आयोजन करने को कहा गया है जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारियों, उपाध्यक्षों व महासचिवों प्रभारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।