राजा का तालाब, अनिल शर्मा
नूरपुर पुलिस ने अबैध शराब माफिया ख़िलाफ़ शिकंजा कसने की मुहिम बड़ी तेजी से छेड़ रखी है।समाज को नशा मुक्त बनाने के अभियान चलते रेहन पुलिस चौकी की टीम ने कस्वा राजा का तालाब में पंद्रह लीटर अबैध शराब पकड़कर सफलता हासिल की है।यही नहीं जान,माल की सुरक्षा करने बाले पुलिस कर्मियों ने करीब तीन सौ लीटर कच्ची लाहन को मौके पर नष्ट किया है।
रेहन पुलिस चौकी प्रभारी नरेश कुमार अनुसार बुधवार को औचक निरीक्षण के चलते पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी बिनोद कुमार,आरक्षी रवि कुमार,मानक मुख्य आरक्षी नीरज कुमार,सुखविंदर सिंह और लेख राज की टीम ने इस अभियान में सफलता हासिल की है।
पुलिस टीम कोबिड नियमों की अवहेलना करने बालों पर शिकंजा कसने के लिए क्षेत्र में गश्त पर निकली थी, जिसके चलते इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।पुलिस ने दाहव निवासी स्वर्णा पत्नी बृज लाल के रिहायशी मकान से पंद्रह लीटर अबैध शराब बरामद करके आगामी कार्यवाही को अंजाम दिया।
प्रभारी नरेश कुमार ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह कोबिड नियमों का पालन करके स्वयं अपनी और समाज की सुरक्षा किए जाने में अपनी भूमिका निभाएं अन्यथा पुलिस कड़ी कार्यवाही किए जाने के लिए बाध्य होगी। पुलिस जनता की सेवा चौबीस घँटे किए जाने के लिए प्रयासरत, मग़र बिना बजह गुमराह किए जाने से परहेज करें।