निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल होना प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी नाकामी- केवल सिंह पठानिया

--Advertisement--

Image

शाहपुर, नितिश पठानियां

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल होना प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है। जिससे कि आने बाले दिनों में जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बक्त रहते सरकार निजी बस ऑपरेटरों की मांगों पर ध्यान दे ओर उनकी मांगे को पूरी करे। जिससे प्रदेश की जनता को आने बालो दिनों में परिवहन सुबिधा के लिए कोई मुशिकल का सामना न करना पड़े।

 

प्रदेश सरकार ने इस संकट की घड़ी में प्रदेश के छोटे उद्योगों, होटल व्यवसायियो , माध्यम बर्ग के दुकानदारों ओर निजी बस ऑपरेटरों की मदद नही की, जो कि ये सरकार को टेक्स देती है, ओर सरकार को चलाने में अहम भूमिका अदा करते है। लेकिन आज अगर पूरे देश भर मे करोना जेसी महामारी फैली है। जिससे सभी बर्गो के धंधे चोपट हो चुके है। लेकिन इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार को इन सभी बर्गो की सहायता करके राहत देनी चाहिए। न कि झूठे आश्वासन।

 

बहुत दुख की बात है कि निजी बस ऑपरेटर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री , पथ परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों के साथ मिले लेकिन इनको झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हट कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है जोकि बहुत ही शर्मनाक बात है।

 

पठानिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद आगे आकर निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं को दूर करें और आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को आने जाने के लिए कोई असुविधा न हो। जिसके चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर समय पर इन समस्याओं का निपटारा करें। पठानीया ने कहा कि इस वक्त प्रदेश में व्यापारी वर्ग होटल व्यवसाई करोना संकट से जूझ रहा है। इन सब बर्गो की प्रदेश सरकार आर्थिक सहायता करें। जिससे ये सभी बर्ग मानसिक प्रताड़ित न हो और अपने परिवार में खुशी से रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...