धर्मशाला में कांग्रेस ने जारी किया दृष्टि पत्र,भाजपा पर बरसे काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राठौर कहा नगर निगम चुनावों में दर्ज करेंगे जीत

--Advertisement--

धर्मशाला, राजीव जसवाल

धर्मशाला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नगर निगम चुनावों के मद्देनजर धर्मशाला में पार्टी का दृष्टि पत्र जारी कर दिया। इस अवसर आयोजित पत्रकार वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर खूब निशाना साधा, राठौर ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा।

सरकार को आड़े हाथ लेते हुए राठौर ने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से महंगाई और बेरोजगारी बेलगाम हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में महंगाई के चलते आम आदमी का जीना दूभर हो गया है, इस अवसर पर राठौर ने कहा कि कांगड़ा में कांग्रेस कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।

राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाई है। भाजपा को जिताने के लिए मुख्यमंत्री दर-दर भटक रहे. कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा की जीत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं वार्डों में दौरा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसी क्या नौबत आ गई कि इन छोटे चुनावों में खुद मुख्यमंत्री को दर-दर भटकना पड़ रहा।

उन्होंने हेलिकॉप्टर के उपयोग पर कहा कि चुनाव आयोग को इस पर कदम उठाना चाहिए, अंडर ग्राउंड डस्टबीन पर पूर्व मत्री सुधीर शर्मा ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार बदलते ही इस प्राजेक्ट की अनदेखी की गई।

इस अवसर पर विधायक पवन काजल, पूर्व विधायक अजय महाजन, डॉ राजेश शर्मा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं नगर निगम चुनाव मीडिया कोऑर्डिनेटर, केवल सिंह पठानिया कांग्रेस महासचिव, चौधरी चंद्र कुमार, यादविंद्र गोमा व अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क दुर्घटना के घायलों का होगा डेढ़ लाख तक कैशलैस इलाज

सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग...

वर्षा में भी बिना रुके कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारी

हिमखबर डेस्क आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को शीघ्र...