कांगड़ा, राजीव जसवाल
उपमंडल मण्डल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले नप कांगड़ा के वार्ड नंबर 9 के एक निजी गर्ल्स पी.जी को सील कर दिया गया।
जानकारी अनुसार नप कांगड़ा के वार्ड नंबर 9 में स्थित एक पी.जी जो की गर्ल्स पीजी है के मालिक कोरोना संक्रमित थे अतः उनकी पत्नी ने बावजूद उसके उनके पी. जी में रह रही लड़कियों से लगातर संपर्क बनाए रखा, लड़कियाँ पीजी में खाना खाती थी जिसके चलते वह भी कोरोना की चपेट में आ गईं।
आज सुबह जब वहां रह रही आठ ल़डकियों ने अपने कोरोना टेस्ट कांगड़ा सिविल अस्पताल में करवाए तो उनमें से छः ल़डकियों की कोविड-19 रिपोर्ट कोरोना पोसिटीव आयी, जिसके बाद उपमंडल अधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा के तुरन्त कार्यवाही करने के बाद व उनके आदेशानुसार उक्त पीजी को सील कर दिया गया है अथवा आगामी आदेश तक सील रखने के आदेश दिए गए हैं और उक्त पीजी से ना तो किसी को बाहर जाने की अनुमति है ना ही कोई उक्त पीजी के अंदर प्रवेश कर सकता है।