बिलासपुर, सुभाष
जिला बिलासपुर में लोगों को मिलने वाले सस्ता राशन के आटे में मिलावट के कारण लोगों ने गहरा रोष व्याप्त किया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आटा बिल्कुल भी खाने के लायक नहीं है। इस आटे में जहां पर बुरादा ज्यादा है और इसका रंग भी थोड़ा काला है। जिला बिलासपुर के नकराणा सोसाइटी में यह मामला देखने को मिला है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जाने वाले राशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से जो लोग सोसाइटी पर सस्ता राशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं वह आटा देख कर हैरान हो जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह का आटा बिल्कुल भी खाने के लायक नहीं है।
स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस आटे के बदले और आटा दिया जाए ताकि लोगों का पैसा बर्बाद ना हो।