ऋण आवंटन में सहानुभूति दिखाएं बैंक अधिकारीः एडीसी

--Advertisement--

धर्मशाला, 24 मार्च:राजीव जस्वाल

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने जिला के सभी बैंक अधिकारियों से ऋण आवंटन के मामलों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और अधिक से अधिक पात्र लोगों को ऋण देने की अपील की है। राहुल कुमार आज डीआरडीए के सभागार में आयोजित कांगड़ा जिला के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति तथा जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एडीसी ने सभी बैंकों की उपलब्धियों पर चर्चा की तथा उन्हें अपने लक्ष्य पूरे करने को कहा। उन्होंने जमा ऋण अनुपात की कमी पर चिंता व्यक्त की तथा सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों को सीडी रेशो जोकि इस समय 24.23 प्रतिशत है को बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिये।

एडीसी ने सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के अंतर्गत अपूर्ण ऋण मामलों का जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आने वाले किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड/प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना/प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना/अटल पेंशन योजना से जोड़ने हेतू चलाए गये अभियान की समीक्षा की गई।

उन्होंने सभी बैंकरों से कहा कि इस अभियान को सफल बनाने हेतू अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें तथा अपनी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों का कृषि ऋण कम है उन्हें कृषि ऋण बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला की प्रगति में अहम भूमिका होने के कारण बैंकों और सम्बन्धित सरकारी विभागों का बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है।

बैठक में पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला के डीजीएम व मंडल प्रमुख दिव्यांग रस्तोगी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि कांगड़ा जिले के बैंकों ने वार्षिक ऋण योजना 2020-21, दिसम्बर तिमाही, 2020 के अंतर्गत 3807 करोड़ रुपये के एवज में 2780 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। जिला कांगड़ा में विभिन्न बैंकों के पास लोगों के 30343 करोड़ रुपये जमा हैं तथा जिला के सभी बैंक अब तक लोगों को 7351.68 करोड़ रुपये के ऋण दिसम्बर, 2020 तक दे चुके हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ स्वर ग्रोवर ने बैंकों को अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बैंको द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने सभी बैंकों को कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण देने तथा किसानों की आय में वृद्धि किये जाने पर जोर दिया। बैठक में स्वयं सहायता समूह के प्रोत्साहन तथा उन्हें बैंक ऋण मुहैया कराने पर भी जोर दिया गया।

डीडीएम नाबार्ड अरूण कुमार खन्ना ने एफपीओ स्कीम में एक जिला-एक उत्पाद तथा कृषि अवसंरचना कोष के बारे में विस्तार से बताया। पीएनबी जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने सभी बैंकों को जिला के कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए किसानो को अधिक से अधिक आर्थिक मदद देने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना तथा छोटे सड़क विक्रेताओं तथा रेडी-फडी वालों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री स्वा निधि स्कीम के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण देने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने जिला में गेहंू और मक्का की खेती के साथ अन्य फसलों के उत्पादन तथा इन फसलों के लिए बैंक ऋण देने पर जोर दिया क्योंकि इन फसलों द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के साथ जिले में कृषि ऋण को भी काफी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने हर साल कृषि विभाग द्वारा फसलों पर दिये जाने वाले ऋण की सीमा तय करने वाले वित्त पैमाने में सुधार तथा जिले के राजस्व विभाग में लम्बित बैंकों द्वारा प्रस्तुत मामलों के जल्द निपटारे के लिए अपील की।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में इस तरह के मामलों का जल्द निपटारा ना होने के कारण ऋण आवेदकों को समय पर ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता है जिसके कारण लोगों में बैंकों के प्रति उदासीनता बढ़ती है और साथ ही साथ बैंको की ऋण देने की क्षमता तथा ऋण जमा अनुपात घटता है जोकि जिला की प्रगति में एक बहुत बड़ी बाधा है। इस पर एडीसी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

इसके उपरांत पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक भी हुई, जिसमें संस्थान के निदेशक महिन्द्र कुमार शर्मा ने तृतीय तिमाही की प्रगति एवं अन्य मदों का ब्यौरा पेश किया।बैठक में सभी प्रमुख बैंकों के समन्वयक तथा विभिन्न सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...