बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर में चल रहे राज्य स्तरीय नलवाडी मेले में इस बार कोरोना के खौफ के कारण लोगों की कम भीड उमड रही है । जिसका असर मेले में कारोबार करने पहुंचे व्यवसायियों व मिठाई तथा खाने पीने के वस्तुएं बेचने वाले व्यापारियों के कारोबार पर पड रहा है। वहीं इससे उनके मेले में होने वाले कारोबार पर खतरे के बादल मंडराने लगे है। हालांकि राज्य स्तरीय नलवाडी मेले का आज चौथा दिन है लेकिन मेले में लोगांें की भीड बहुत देखने को मिल रही है।
उधर, जिला प्रशासन द्धारा मेेले को आकर्षक बनाने के लिए उंट, पैराग्लाईडिंग तथा पतंग उत्सव जैसी रोमांचिक गतिविधियां भी आयोजित करवाई जा रही है। फिर भी लोग मेले में बहुत कम ूरचि दिखा रहे है। इस दौरान मेले में दुकाने लगाने वाले व्यापारियो का कहना है कि पिछली बार कोरोना महामारी के कारण राज्य स्तरीय नलवाडी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। लेकिन ऐसी तरह की परिस्थिति पहले कभी पैदा नहीं हुई। कि मेले में भीड न हो।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय नलवाडी मेले में बिलासपुर जिले व बाहरी राज्यों के व्यापारी काफी महंगे प्लाट लेकर लाखो रूपये का सामान बेचने के लिए आते हैं । लेकिन इस बार लोगों की कम भीड ने उनकी चिंता को और बढा दिया है।