हरिपुर/ कांगड़ा, राजीव जसबाल
हरिपुर गाय को खेत में बांधे जाने को लेकर हुआ विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को पत्थरबाजी कर डाली जिस पर एक व्यक्ति घायल हो गया जिसने इस मामले को लेकर पुलिस चौकी रानीताल में शिकायत दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनखंडी के समीपवर्ती क्षेत्र भिल्लू में यह मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी व उसके बच्चों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने खेत में गाय बांधे जाने को लेकर उनके साथ बहस बाजी शुरू कर दी।
उसके बाद उन्होंने उस पर पत्थर भी बरसाए जिसके कारण वह घायल हो गया। इस मामले को लेकर उसने चौकी में शिकायत दी है। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने इस मामले को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिली है जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं (435 ,323 ,504 ,506 ,34) के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा छानबीन शुरू कर दी है।