व्यूरो,रिपोर्ट
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की फार्मा इकाई में वीरवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार फार्मा इकाई की एक मशीन में अचानक आग लगने के बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसमें 2 मजदूर घायल भी हुए हैं। समय रहते आग पर काबू पाने के चलते बड़ा हादसा टल गया।
अग्निशमन विभाग कालाअंब की टीम भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। टीम में फायर चौकी प्रभारी राम कुमार, फायरमैन जोगेंद्र सिंह, होमगार्ड प्रशामक सुनील, चालक भूपेंद्र व प्रदीप शामिल थे। फायर चौकी प्रभारी राम कुमार ने बताया कि आग दवा का घोल बनाने वाली एफ बीडी मशीन के बायलर में लगी। आग से 2 हजार रुपए का नुक्सान आंका गया है। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए करीब 2 करोड़ रुपए की सम्पत्ति को जलने से बचा लिया है।