व्यूरो, रिपोर्ट
मलपुर पंचायत की एक कंपनी के यार्ड में एक बारासिघां ने आकर दम तोड़ा। बारासिंघा के गोली लगी थी जिससे अधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौत हो गई। कंपनी के संचालकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभाग के कर्मचारी मौत की जांच में जुट गए है। विभाग के अनुसार बारासिंघा की आयु पांच साल बताई जा रही है।
वीरवार सुूबह साढ़े 9 बजे लोगों ने भुड्ड बैरियर बस स्टैंड पर एक घायल बारासिंघा देखा। यह भुड्ड बस स्टैंड से होता हुआ एक कंपनी के यार्ड में जा घुसा यहां पर यह कुछ देर तक खड़ा रहा और बाद में गिर गया। जब लोगों ने देखा तो इसके शरीर से खून बह रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बारासिंघा को किसी शिकारी ने जंगल मे गोली मेरी होगी। गोली लगने के बाद वह सरसा नदी की ओर से गांव की ओर भागा लेकिन खून इतना बह रहा था कि उसकी कुछ समय के बाद मौत हो गई।
वन विभाग के एसीएफ मनीष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तो बारासिंघा के गोली लगना पाया गया है। लेकिन पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। वन विभाग के कर्मचारी इस मामले की जांच कर रहे है। बारासिंघा का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।