न्यू ईयर की सुबह खाली कराया कानपुर का सबसे बड़ा मॉल, महापौर ने तीन गेट पर लगाया ताला

--Advertisement--

कानपुर, शिवम्

कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय नए साल की पहली सुबह साढ़े दस बजे शहर के सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल पहुंच कर चार गेट में तीन गेट में ताला लगा दिया। मॉल को खाली कराया जा रहा है और वहां पहुंचने वालों को अंदर जाने से रोका जा रहा है। नगर निगम की कार्रवाई के बाद महापौर व अधिकारियों के साथ मॉल के प्रबंधन के साथ मीटिंग हो रही है। बकाया न देने पर चौथा गेट भी सील कर देने की चेतावनी दी।

नगर निगम का मॉल पर 13 करोड़ रुपये का बकाया है। दो साल पहले मॉल पर कार्रवाई की गई थी उसके बाद भी मॉल प्रबंधन के द्वारा बकाया जमा नहीं कराया गया। गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह और सभी छह जोन के जोनल अधिकारियों के साथ टैक्स को लेकर मीटिंग की थी, जिसमें यह बात सामने आई थी कि जेड स्क्वायर का दो साल का 13 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है लेकिन उसे वसूला नहीं जा पा रहा। बैठक में ही महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि शुक्रवार सुबह अधिकारी और कर्मचारी सीधे बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल पहुंचें और इसे सील कर दें। महापौर सुबह करीब साढ़े दस बजे अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह, अरविंद राय और रोली गुप्ता सहित सभी जोनल प्रभारियों के साथ सुबह साढ़े दस बजे मॉल पहुंच गईं, तब तक मॉल का स्टाफ अंदर आ गया था।

महापौर ने पहुंचते ही तीन गेटों पर ताला लगवा दिया। क्राइस्ट चर्च कालेज की तरफ का गेट नंबर तीन छोड़ दिया गया और स्टॉफ को बाहर निकलने के लिए एनाउंस किया जा रहा है। पचास लाख रुपये की चेक मॉल प्रबंधक द्वारा दिए जाने पर महापौर ने कहा कि पांच करोड़ रुपये की चेक दी जाए। उनके द्वारा मॉल के प्रबंधन से साफ कहा कि चेक न मिलने पर मॉल खाली कराके चौथा गेट भी बंद कर दिया जाएगा। मॉल के प्रबंधन के अधिकारी महापौर और नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता कर रहे थे। उनका कहना था कि उनके ऊपर इतना टैक्स नहीं है इसके लिए उन्होंने कागजात दिखाए। मॉल को बंद करने से पहले नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों ने अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल दिया ताकि कोई गलती से अंदर ना फंसा रह जाए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...