अंब में माता चिंतपूर्णी महोत्सव में आस्था से खिलवाड़ पर बिफरे, हिंदू संगठनों ने लुधियाना के डीसी को ज्ञापन सौंप मांगी कड़ी कार्रवाई
हिमखबर डेस्क
जिला ऊना के अंब में माता चिंतपूर्णी महोत्सव में पंजाबी गायक द्वारा शराब व हथियारों को प्रोमोट करने वाले गाने गाने के विरोध में पंजाब के हिंदू संगठनों ने डीसी लुधियाना को शिकायत सौंपी है।
मंगलवार को हिंदू संगठनों ने माता चिंतपूर्णी महोत्सव में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचने को लेकर जताए गए विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए, जिसमें हिंदु संगठनों ने माता रानी की ज्योती के सामने शराब व हथियारों को प्रोमोट करने वाले गानों का विरोध करते हुए पंजाबी गायक व महोत्सव प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि माता चिंतपूर्णी मंदिर के साथ देशभर के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। अंब में हुए महोत्सव में पंजाब कलाकार द्वारा अभद्र गाने गाए गए। माता की ज्योती के सामने पंडाल व स्टेज पर लोग जूते-चप्पल पहने हुए थे।


