स्कूल बस का हुआ ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से बची 50 बच्चों की जान

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक स्कूल बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। दरअसल, पंजाब के अंबाला से एक निजी स्कूल बस स्टूडेंट्स को एजुकेशनल टूर पर सोलन के मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क लेकर जा रही थी। इस दौरान सलोगड़ा में अश्वनी खड्ड हरठ रोड के पास बस का ब्रेक फेल हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे हवा में लटक गई।

इस दौरान बस में छात्र-छात्राओं सहित कुल 50 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को मिट्टी के ढेर पर ले जाकर टकराया, जिसके वजह से बस खाई में गिरने से बच गई। वरना 50 लोगों की जान पर बन सकती थी।

बस चालक रमेश के बोल

बस चालक रमेश ने बताया, ‘बस शैक्षिक भ्रमण पर अंबाला से सोलन के मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क के लिए जा रही थी। बस में 28 लड़कियों सहित कुल 50 लोग सवार थे। अचानक बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा पेश आया। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे हवा में लटक कर रुक गई। फिलहाल सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

एसपी सोलन गौरव सिंह के बोल

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बस हादसे की जानकारी दी। एसपी सोलन ने कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह बस स्कूली बच्चों को अंबाला से एजुकेशनल टूर पर सोलन लेकर आई थी। जैसे ही बस अश्वनी खड्ड हरठ रोड के पास थोड़ा आगे पहुंची, वैसे ही बस का ब्रेक फेल हो गई हालांकि, बस को ड्राइवर ने मिट्टी के ढेर के सहारे रोक लिया लेकिन बस हवा में लटक गई। फिलहाल इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

स्कूल गई छात्रा को डरा धमकाकर मेले में ले गया युवक, फिर की अश्लील हरकत

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बेहद शर्मनाक...

अमेरिकी तटरक्षक बल की हिरासत से छूटे हिमाचल के रक्षित चौहान, 20 दिनों बाद बेटे की आवाज सुन भावुक हुए परिजन

हिमखबर डेस्क अमेरिकी तटरक्षक बल ने उत्तरी अटलांटिक महासागर में...

रील के चक्कर में रियल झटका: फोरलेन पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी, 18,500 का कटा चालान

हिमखबर डेस्क  सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में चंद 'लाइक'...

मौत के मुंह में फंसे इंजीनियराें के लिए देवदूत बने ग्रामीण, 4 फुट बर्फ के बीच ऐसे बचाई जान

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में कुदरत का...