हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश से जनजीवन बेहाल है। जिला कुल्लू के मलाणा-एक जलविद्युत परियोजना की ओर से बनाया गया एक कापर बांध अचानक आई बाढ़ के कारण टूट गया। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि बांध के टूटने से परियोजना में एक हाइड्रा, एक डंपर, एक राक ब्रेकर, एक कैंपर व कार बह गई है। हादसे में जनहानि की सूचना नहीं है।
बाढ़ के कारण मलाणा गांव के लिए बनाया गया पैदल पुल बह गया। साथ ही घाटी के पोहल गांव का पुल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है। पुल के बह जाने से मलाणा और पोहल गांव का संपर्क कट गया है। लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
पार्वती नदी में जल स्तर बढ़ने से पार्वती घाटी से कुछ अन्य अस्थायी पुलों के बह जाने की सूचना भी है और कुछ भूस्खलन या सड़कों के कुछ हिस्से बह जाने की भी सूचना मिली है। पार्वती नदी के साथ लगते क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अलर्ट रहने का आग्रह किया है।