चम्बा – भूषण गुरुंग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी में 10 जुलाई 2025 वीरवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत 45 बच्चों ने पौधा रोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसमें लगभग 20 विद्यार्थी इको क्लब ईकाई के शामिल थे।
विद्यार्थियों ने वनमण्डल डलहौजी के सहयोग से विद्यालय के समीप बन परिक्षेत्र विश्राम गृह में क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कुमार,वन रेंजर मंउल, परवीन कुमार, वनरक्षक जनक ठाकुर व गौरव पठानियां आदि की उपस्थिति में पीपल, कचनार, आंवला आदि लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया।
इस अभियान में कार्यकारी प्रधानाचार्य किरन बाला, इको क्लब ईकाई प्रभारी ईशा सिंह थापा, प्रवक्ता अकुंश पुरी, प्रवक्ता वीना गुरूंग तथा अन्य अध्यापकों ने भाग लिया।

