बिछड़े बच्चे को मुख्यमंत्री सुक्खू ने माता-पिता से मिलवाया, जानें पूरा मामला

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

पहाड़ों की रानी शिमला घूमने आए सैलानी दंपती का चार साल का बेटा शुक्रवार देररात करीब 9:00 बजे अचानक मालरोड पर खो गया। माता-पिता बच्चे को ढूंढने के लिए मालरोड और रिज पर भटकते रहे। बच्चा माता-पिता के बिना काफी देर से मालरोड पर मेट्रोपोल के पास सड़क पर रो रहा था।

इसी दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, महापौर सुरेंद्र चौहान और अन्य लोग यहां से पैदल ओक ओवर जा रहे थे। सीएम की नजर रोते हुए बच्चे पर पड़ी तो वह रुक गए। उन्होंने बच्चे से रोने का कारण पूछा लेकिन बच्चा कुछ नहीं बता पाया। आसपास के लोगों और अन्य सैलानियों ने भी इस बच्चे की कोई जानकारी होने से इन्कार किया।

इसके बाद सीएम ने बच्चे का हाथ पकड़ लिया और अपने साथ लेकर पैदल चल पड़े। इसे चॉकलेट दिलाई और कहानी सुनाकर इसे शांत किया। बच्चा इतना डर गया था कि इसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सीएम ने तुरंत पुलिस को भी इसके माता-पिता का पता करने के निर्देश दिए।

पुलिस के पास भी बच्चे की गुमशुदगी को लेकर कोई शिकायत नहीं पहुंची थी। ऐसे में पता लगाना मुश्किल था कि आखिर यह किसका बच्चा है। कुछ देर बाद पुलिस को बच्चे के पिता नाज चौक के पास मिल गए। यह काफी परेशान थे और अपने बेटे को ढूंढ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि उनका बच्चा सुरक्षित है। पिता ने बताया कि वह और उनकी पत्नी दोनों बेटे के साथ मालरोड पर घूम रहे थे कि अचानक उनका बेटा आंखों से ओझल हो गया। अब दोनों एक घंटे से बेटे की तलाश में मालरोड पर दौड़ रहे थे।

बाद में सीएम के पास पहुंचकर बेटे को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली। सैलानी ने सीएम सुक्खू का धन्यवाद किया। बताया जा रहा है कि यह सैलानी राजस्थान के रहने वाले हैं और वीकेंड पर छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचे थे। मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित इसके माता पिता को सौंप दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हमीरपुर के 5 पुलिस कर्मचारियों को मिले गृह मंत्रालय के उत्कृष्ट सेवा पदक

पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में डीसी और एसपी...

10वीं पास युवाओं के लिए नाैकरी का सुनहरा मौका! 22 हजार तक मिलेगा वेतन, जानें कब हाेगा इंटरव्यू

हिमखबर डेस्क उप-रोजगार कार्यालय सुंदरनगर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर...

सुधीर शर्मा ने थुनाग में आपदा प्रभावितों संग मनाया जन्मदिन, निकिता की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएंगे

हिमखबर डेस्क पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में धर्मशाला से भाजपा...

हिमाचल में स्थापित हाेगा स्मार्ट ‘अर्ली वार्निंग सिस्टम”.. अब AI देगा आपदा से पहले चेतावनी!”

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश अब आपदाओं से लड़ने...