SBI बैंक की महिला कर्मी की मौतः पति से अलग रहती थी महिला, परिजन बोले-उसकी हत्या की गई है, पुलिस पर भी लगाए आरोप
हमीरपुर हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एसबीआई बैंक की महिला कर्मचारी के जान देने के मामले में अब परिजनों ने बड़े आरोप लगाए हैं। एसबीआई बैंक की महिला कर्मचारी के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है।
दरअसल, हमीरपुर थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत सेरा गांव में किराये के कमरे में रह रही एक महिला बैंक कर्मी की 11 अप्रैल को मौत हो गई थी। अब परिजनों ने इस बारे जिला प्रशासन और एसपी हमीरपुर को शिकायत सौंपी है। महिला के माता-पिता ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बेटी ममता ने आत्महत्या नहीं की है जबकि उसकी हत्या सोची समझी साजिश के तहत की गई है। परिजनों ने मौके पर बरामद नोट की सत्यतता पर सवाल उठाए हैं।
हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मृतका के पिता बड़सर निवासी धर्म चंद, माता सुरेशना देवी, भाई बलविंदर, बहन माया, वंदना और ज्योति का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है। बेटी अपने पति से अलग रहती थी।
महिला की बहन ने आरोप लगाया कि उनकी बहन का गला घोंट कर पंखे से लटकाया है। दामाद की ओर से बेटी को खर्च दिए जाने को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था। इस बीच बीते गुरुवार को कुछ लोगों ने बेटी के किराये के कमरे में पहुंच कर विवाद किया।
परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच सही ढंग से नहीं कर रही है। कमरे से मिले नोट की लिखावट भी अलग है। इस मामले में पुलिस जांच गंभीरता से नहीं की जा रही है।
आरोप है कि 11 अप्रैल को नादौन में महिला और उन्हीं के बैंक कर्मी के साथ प्रेम प्रसंद चल रहा था। घटना वाले दिन बैंक कर्मी की पत्नी अपने पति के अफेयर के चलते महिला के कमरे में पहुंची थी और यहां पर काफी बवाल हुआ था।पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
पुलिस ने जब महिला बैंक कर्मचारी को अपने साथ चलने के लिए कहा था तो महिला ने अपने माता पिता के आने के बाद ही थाने जाने की बात कही थी। बाद में महिला की लाश कमरे में मिली थी और नोट में महिला ने खुद जान देने की बात कही थी।