अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय के मेधावी सम्मानित

--Advertisement--

विद्यार्थी अपने लक्ष्य निश्चित कर कठिन परिश्रम करें: डॉ के एस अत्री

कांगड़ा – राजीव जसवाल

अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को एक उत्सव की तरह घूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ० के० एस० अत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती बंद‌ना से किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० आर०एस० गिल ने वार्षिक रिपोर्ट का मुख्य अतिथि के माध्यम से विमोचन करवा कर प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ० आए एस० गिल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कोलेज में 2024-25 की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्राचार्य ने कहा कि यह महाविद्यालय क्षेत्र में एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत यह संस्था खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य सहपाठ्यचर्यात्मक गतिविधियों में भी अपनी सह‌भागिता सुनिश्चित करती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य है। मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्रों को चहुंमुखी उन्नति की दिशा में बढने की प्रेरणा भी दी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्र अपने लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करें। इस दौरान मुख्य-अतिधि ने शिक्षा, संस्कृति और खेलकूद क्षेत्र में अण्वल रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा बी०ए०, बीकॉम एवं बी०एस.सी. में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः से सम्मानित हुए।

बी०ए०,बी कॉम एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में प्रिया शर्मा, अंकिता देवी, प्रिया, शिवांगी भाटिया, तनुज, अनीश, अव्वल रहे। बी०ए०, बी०कॉम एवं बी०एस०सी० द्वितीय वर्ष में मुस्कान, भूमिका, अंकिता, श्रुति, गुरविन्दर , कोमल डढ़वाल, सुनील एवं अंशुल अव्वल रहे। बी०ए०, बीकॉम बी. एस. सी. तुतीय वर्ष में खुशी, प्रियंका, अंजली-चौधरी, निशा शर्मा, खुशी, अंकिता कुमारी, रितिका देवी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।

गृह-परीक्षा में बी.ए , बी.कॉम , बी.एस.सी. के प्रथन, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थी क्रमशः से हैं। नयन, विशाखा, पलक चौधरी, महक, मनसवी, श्वेता देवी, स्नेहा चौधरी, काजल, पलक, सीमा कुमारी, तुषार चौधरी, कशिश, शिवा अटवाल, तनुज, आकांक्षा, शिवांगी भाटिया, मुस्कान, पीयूषा, स्नेहा, अनुषिका, ज्योति, कोमल डढ़वाल,सुनील, आईना नंदा, श्रुति, आंचल एवं अनुज कौंडल अव्वल रहे।

खेल‌कूद प्रतिस्पर्धा में 100, 200, 400, 800 और 1600 मीटर दौड भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद इत्यादि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अनुज, अनुराग, आशीष कुमार, अविनाश,ज्योति, कोमल डढ़वाल, कशिश, नंदिनी, प्रिंस रोबिन, साहिल , सोनाक्षी, सौरभ , सुजल, तनिषा, दिवांशी इत्यादि रहे। साहिल और पीयूषा ठाकुर को बेस्ट – ऐथलीट के किताब से सम्मानित किया गया।

समारोह के अंत में डॉ. भगवान दास ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का इस समारोह में पधारने पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर समस्त पी०टी०ए०, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों, शिक्षा जगत के विद्वानों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर प्रो० विजय कुमार, डॉ० प्रीति वाला, प्रो० सुरेश, डा. अश्विनी शर्मा, प्रो० लेखराज, प्रो० अमन वालिया, डॉ. सुनील, प्रो० मेघा शर्मा प्रो० साहिल, लाईब्रेरियन सविता, सुदर्शना देवी, अधीक्षक गुरदेव सिंह, जनक राज, मुनीष कुमार, आशु , ओंकार सिंह , योगेश्वर इत्यादि भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

होली प्रकाश दिवस गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को

होली गुरुपर्व गुरुद्वारा साहिब लपियाना में 14 मार्च को...

महाविद्यालय रिवालसर में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम 

रिवालसर - अजय सूर्या  राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर में महाविद्यालय...

चिट्ठे का लेनदेन कर रहे चार यूवको को रंगे हाथों पकड़ा

चिट्टे का नशा लेने वाला पीड़ित नवयुवक चिट्टे का...

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा नशा होगा युवाओं के भविष्य के दहन का कारण – नैंसी अटल

"अभिनिवृति" अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल...