इंदौरा – हिमखबर व्यूरो रिपोर्ट
कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल के मकड़ोली गांव के डॉ. लवदीप सिंह पठानिया ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) चेन्नई में एक साल का कड़ा प्रशिक्षण पूरा कर आर्टिलरी रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया।
डॉ. लवदीप भारतीय सेना में सेवा देने वाले अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं। उनके दादा स्व. ब्रह्म सिंह भी सेना में सेवाएं दे चुके थे, जबकि उनके पिता सूबेदार मेजर दर्शन सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं।
गत वर्ष संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसी) की परीक्षा में उन्होंने देशभर में 204वां रैंक हासिल किया था। सोलन विश्वविद्यालय से होम्योपैथी चिकित्सा में स्नातक लवदीप ने अपने दूसरे प्रयास में केंद्रीय रक्षा सेवाएं परीक्षा पास कर यह सफलता प्राप्त की। डॉ. लवदीप की माता स्नेहलता गृहिणी हैं और बहन संजीवना कनाडा में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं।
लवदीप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन और कर्नल मोहिंदर पाल सिंह को दिया है। वहीं डॉ. लवदीप के पिता ने बेटे की सफलता पर गर्व जताते हुए इसे परिवार के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।